विश्व

PAK की नापाक हरकत, सीजफायर तोड़ने के बाद भारत को दी चेतावनी

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने आज भारत को चेताते हुए कहा कि उसके किसी भी ‘दुस्साहस’ का उचित ‘जवाब’ दिया जाएगा। प्रेसिडेंट हाऊस में सोमवार को आयोजित ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ के दौरान दस्तगीर की यह टिप्प्णी आई है। इस समारोह की मेजबानी राष्ट्रपति मनमून हुसैन ने की थी। दस्तगीर के हवाले से द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है, ‘‘भारत के पास अकारण दुस्साहस करने का अधिकार है लेकिन किस स्तर और किस तीव्रता का इसका जवाब होगा इसका अधिकार हमारे पास सुरक्षित है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ 2003 के संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘संघर्ष विराम समझौते के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें जवाब देने से नहीं रोकती है।’’ दस्तगीर ने दावा किया कि भारतीय बल कश्मीर में मानवता के खिलाफ अपराध में संलिप्त हैं।

Related Articles

Back to top button