मध्य प्रदेश

Ohh! करीना का खुलासा, कहा- सैफ के घर से जाते ही.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के क्यूट कपल्ज में से एक हैं। दोनों आज भी न्यूली वेड्य कपल्ज की तरह एंजॉय करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने सैफ को लेकर कहा, ‘जब भी सैफ घर से जाते हैं, मैं रोने लगती हूं। सैफ जब शूट के लिए भी जाते हैं तो मैं उन्हें मिस करने लगती हूं और रोने लगती हूं। सैफ के बाहर जाने के बाद मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं।’

वैसे करीना के इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है।

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले सैफ अली खान ने भी कुछ दिनों पहले करीना की तारीफ करते हुए कहा था कि करीना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छे से बैलैंस करके रखती हैं। सैफ ने कहा था, ‘मुझे बहुत पसंद है कि वो एक कमिटेड मां हैं। वो हमेशा से बहुत प्यारी रही हैं, लेकिन तैमूर के आने के बाद वो अलग तरह से प्यार करती हैं। जब भी वो तैमूर को अपने साथ लेती हैं, वो बिल्कुल उनकी तरह लगने लगता है। वो पूरी तरह उनका ही रूप है।’

Related Articles

Back to top button