खेल

रायूडु को अंपायर से बहस महंगी पड़ी, BCCI ने किया सस्पेंड

हैदराबाद के कप्तान अंबाति रायूडु को 11 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो मैचों के लिए निलंबित किया गया है.

बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘रायूडु विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के पहले दो मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे.’ इसमें कहा गया है, ‘मैदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास वितालराव गंधे और तीसरे अंपायर अनिल धांडेकर ने आरोप लगाए थे. बीसीसीआई इस अप्रिय घटना में हैदराबादी टीम मैनेजर की भूमिका की भी जांच कर रहा है.’

मैच के दौरान हैदराबाद के डीप मिडविकेट पर खड़े क्षेत्ररक्षक मेहदी हसन का पांव गेंद रोकते समय सीमा रेखा को छूकर गया था, लेकिन मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली और करुण नायर को चौका देने के बजाय दो रन दिए. कर्नाटक ने 5 विकेट पर 203 रन बनाए.

स्थिति तब बिगड़ी, जब कर्नाटक के स्कोर में दो रन जोड़े गए और आखिर में हैदराबाद इसी अंतर से मैच हार गया था. हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बनाए थे. रायूडु ने मैच के बाद अंपायरों के सामने यह मसला उठाया, जिससे दूसरे मैच के शुरू होने में देरी हुई.

Related Articles

Back to top button