व्यवसाय

ट्रेन लेट हुई तो ऐसे आपको सूचना देगा भारतीय रेलवे

ठंडी का मौसम चल रहा है. इस दौरान कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द हो जाती हैं. कुछ देरी से चल रही हैं. ऐसे में कौन सी ट्रेन लेट हो रही है, इसकी जानकारी भारतीय रेलवे आपको देगा.

भारतीय रेलवे ने लेट होने वाली ट्रेनों की जानकारी देने के लिए SMS अलर्ट सर्व‍िस की शुरुआत की है. पहले यह सुविधा कुछ ट्रेनों तक ही सीमित थी, लेक‍िन अब इसे रेलवे ने 1000 से भी ज्यादा ट्रेनों के लिए शुरू कर दिया है. अब जिन ट्रेनों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है, उसमें प्रीमियम और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें भी हैं.

इस सेवा के तहत अगर कोई ट्रेन शुरू होने के दौरान एक घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो इस बारे में उस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को SMS के जरिये सूचना दे दी जाती है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अध‍िकारी ने बताया कि इस सुविधा को बुधवार से 1000 से भी ज्यादा ट्रेनों के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि इस सेवा की शुरुआत पिछले साल 4 नवंबर को शुरू की गई थी.

पहले यह सुविधा राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों तक सीमित थी. इसके साथ ही यह SMS सुविधा उन ट्रेनों को भी मिलती थी, जो अपने मूल स्टेशन से शुरू होने के दौरान ही लेट हो जाती थीं.

अध‍िकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अब इस सेवा का विस्तार करते हुए अन्य स्टेशनों तक भी बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि अब ट्रेन के रूट पर किसी भी स्टेशन से कोई सवार होता है, तो उन्हें भी इस सेवा का लाभ जरूरत पड़ने पर मिलेगा.

वे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने तैयार किया है. बता दें कि क्रिस रेलवे की सूचना प्रौद्योगिकी इकाई है. अध‍िकारी ने हिदायत दी कि अगर यात्री इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें हमेशा रिजर्वेशन पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button