मुख्य समाचार
भारत में नए साल का आगाज, जश्न में डूबी पूरी दुनिया
नई दिल्ली। भारत में साल 2018 ने दस्तक दे दी है। इस बीच लोग एक-दूसरे को मेसेज भेज कर बधाई दे रहे हैं और पार्टी कर रहे हैं। सबसे पहले न्यूजीलैंड में नए साल ने अपनी दस्तक दी। भारतीय समयानुसार करीब साढ़े 4 बजे न्यूजीलैंड में नए साल की शुरुआत हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया और जापान में नए साल की शुरुआत हुई। सभी देशों में जमकर आतिशाबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया।
इससे पहले सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह नए साल की शाम रविवार को आईटीबीपी जवानों के बीच पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12वीं बटालियन के जवानों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। राजनाथ ने नेलॉन्ग में आईटीबीपी की बा हरी पोस्ट का दौरा भी किया।