मध्य प्रदेश
ऑटो एक्सपो-2018 से पहले भारत में दस्तक देंगी ये चार कारें…
देवास। कन्नौद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टाकलीखेड़ा में एक ट्रक चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप घायल हो गया। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। हादसे में चांद पिता इस्माइल और इरशाद पिता जब्बार शेख निवासी टांकलीखेड़ा की मौत हो गई जबकि आशिक पिता यासीन गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों ग्राम टांकलिखेड़ा से मजदूरी करने खातेगांव जा रहे थे।