खेल

INDvSL,T 20 : चहल की चाल में फंसे श्रीलंकाई, भारत ने 93 रन से जीता मैच

नई दिल्ली।भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इस दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 181 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 87 रन पर ढेर हो गयी। इसके साथ ही भारत ने 93 रनों से बड़ी जीत हासिल की। भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए युजवेन्द्र चहल ने 4 विकेट झटके। चहल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

श्रीलंका की बल्लेबाजी –

टीम के लिए उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला ओपनिंग करने आये। इस दौरान डिकवेला महज 13 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हो गये। टीम का दूसरा विकेट उपुल थरंगा के रूप में गिरा। थरंगा 23 रन बनाकर युजवेन्द्र चहल की गेंद पर आउट हुए। एंजेलो मैथ्यूज भी महज 1 रन बनाकर चहल की गेंद का शिकार बने। असेल गुनारत्ने भी कुछ खास नहीं कर पाये और चहल की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद दसुन शनका 1 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए। कप्तान तिसारा परेरा 3 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। इसी तरह कुसाल परेरा, अकिल धनंजया, दुष्मन्थ चमीरा और विश्वा फर्नांडो भी आउट हुए।

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी –

टीम के युवा स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये। तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा जयदेव उनादकट ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

भारत की बल्लेबाजी –

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग करने आये। इस दौरान रोहित महज 17 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर चमीरा को कैच थमा बैठे। वहीं इनके बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आये। अय्यर 24 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद पर आउट हुए। अय्यर के आउट होते ही महेन्द्र सिंह धौनी बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने राहुल का साथ देते हुए कुछ रन बनाये। तभी लोकेश राहुल 61 रन के निजी स्कोर पर परेरा की गेंद पर आउट हुए। अंत में धौनी 39 रन की बेहतरीन पारी खेलकर नाबाद रहे। वहीं मनीष पांडे भी 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका की गेंदबाजी –

श्रीलंका की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए एंजेलो मैथ्यूज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट झटका। वहीं कप्तान तिसारा परेरा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा नुवान प्रदीप को भी 1 विकेट मिला। इस मैच से टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गेंदबाज विश्वा फर्नांडो को कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 2 ओवर में 16 रन दिये।

प्लेइंग इलेवन-

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, एमएस धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट

श्रीलंका – उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुनारत्ने, तिसारा परेरा (कप्तान), दसुन शनका, दुष्मन्थ चमीरा, अकिला धनंजया, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो

Related Articles

Back to top button