खेल

विराट कोहली की शादी के बाद कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो बॉस हैं

इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें बॉस कहकर संबोधित किया। रवि शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली एक क्रिकेटर के रूप में तो मैच्योर थे ही, लेकिन अब वह एक इंसान के तौर पर भी मैच्योर हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शास्त्री ने कहा है कि कोहली टीम के कप्तान हैं और कोच की हर सलाह मानने के लिए वह बाध्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों के बीच अच्छी समझदारी है। हमारे व्यक्तित्व मिलते हैं। हमारे बीच विश्वास भी है। हम दोनों ही जीतने के लिए खेलते हैं।’ अपने क्रिकेट करियर में 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे मैच खेलने वाले शास्त्री ने कहा, ‘हम दूसरों के साथ मुकाबला करना चाहते हैं। हम इस खेल को आगे ले जाना चाहते हैं। विराट कोहली ऐसे इंसान हैं जो जैसे असल में हैं वैसे ही वह सबके सामने दिखते हैं।’

वह बॉस हैं’
हालांकि रवि शास्त्री इस बात को स्वीकार करते हैं कि कुछ मुद्दों पर उनकी और कोहली की सोच अलग-अलग थी, लेकिन इसकी वजह से दोनों के रिश्तों में किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं आई। उन्होंने कहा, ‘देखिए, असल मायने में तो टीम का कप्तान ही बॉस होता है। वह मेरे से सुझाव मांग सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह उसे फॉलो करें। मैं खुद यह चाहता हूं कि वह अपने दिमाग से और अपनी सोच से फैसले लें। हम लोग केवल सपोर्ट करने के लिए हैं।’ शास्त्री को इस साल जुलाई में दो साल के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है, उनका कार्यकाल 2019 विश्वकप तक है।

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे हैं। आप देख सकते हैं कि वह कितने मैच्योर हो गए हैं। वह अभी भी यंग हैं, वह केवल 29 साल के हैं। अभी भी उनके पास 7 से 8 साल बाकी हैं। वह अभी भी अच्छा कर रहे हैं और आगे भी अच्छा करेंगे। उनके अंदर एक तरह की शांति भी अब देखने को मिल रही है, जो कि टीम के लिए बहुत ही अच्छा है। एक कप्तान के तौर पर आप चाहेंगे कि वह आपके सामने ही सच बोलें और जो है वही आपको बताएं।’

Related Articles

Back to top button