खेल

भारत ने लंका से लगातार 9 सीरीज जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

विशाखात्तनम। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज 2-1 से जीतते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. द्विपक्षीय सीरीज की बात करें, तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 9वीं वनडे सीरीज पर कब्जा किया यह द्विपक्षीय सीरीज में लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है (वैसी वनडे सीरीज, जिसमें दो या उससे ज्यादा मैच खेले गए हों).

अब यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के नाम है. हालांकि पाकिस्तान ने दो बार लगातार 9 वनडे सीरीज जीती है. उसने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 8 सीरीज जीती है.

द्विपक्षीय वनडे सीरीज: लगातार सीरीज जीत

-भारत विरुद्ध श्रीलंका-9 (2005-2017)

-पाकिस्तान विरुद्ध वेस्टइंडीज- 9 (1999-2017)

-पाकिस्तान विरुद्ध जिम्बाब्वे- 9 (1999-2015)

-दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध जिम्बाब्वे- 8 (1995-2014)

भारत की श्रीलंका पर लगातार 9 सीरीज जीत

1. 2005/06 : श्रीलंका भारत में- 6-1 (7) से सीरीज जीत

2. 2006/07 : श्रीलंका भारत में- 2-1 (4) से सीरीज जीत

3. 2008 : भारत श्रीलंका में- 3-2 (5) से सीरीज जीत

4. 2008/09 : भारत श्रीलंका में- 4-1 (5) से सीरीज जीत

5. 2009/10 : श्रीलंका भारत में- 3-1 (5) से सीरीज जीत

6. 2012 : भारत श्रीलंका में- 4-1 (5) से सीरीज जीत

7. 2014/15 : श्रीलंका भारत में- 5-0 (5) से सीरीज जीत

8. 2017: भारत श्रीलंका में – 5-0 (5) से सीरीज जीत

9. 2017: श्रीलंका भारत में – 2-1 (3) से सीरीज जीत

Related Articles

Back to top button