रिजर्व बैंक की घोषणा का असर, बाजार 205 अंक गिरकर हुआ बंद
मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव ना किए जाने का असर शेयर बाजार पर नजर आया है। बुधवार को भी गिरावट के साथ खुला मार्केट दिन के अंत में 2015 अंक फिसल कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 32597 के स्तर पर और निफ्टी 74 अंक की कमजोरी के साथ 10044 के स्तर पर बंद हुआ है।
वैश्विक बाजार में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.90 फीसद की कमजोरी के साथ 22419 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.60 फीसद की कमजोरी के साथ 3283 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.97 फीसद की कमजोरी के साथ 28563 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.55 फीसद की कमजोरी के साथ 2496 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.45 फीसद की कमजोरी के साथ 24180 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.37 फीसद की कमजोरी के साथ 2629 के स्तर पर और नैस्डैक 0.19 फीसद की कमजोरी के साथ 6762 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
मेटल शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.37 फीसद), ऑटो (0.34 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.43 फीसद), एफएमसीजी (0.22 फीसद) और रियल्टी (0.13 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।
विप्रो टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 11 हरे निशान में और 39 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी कोटक बैंक, एसबीआईएन, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट विप्रो, हीरोमोटो कॉर्प, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर्स में है।