व्यवसाय

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 316 अंक गिरा

मुंबई। शुक्रवार के कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 32832 के स्तर पर और निफ्टी 104 अंक की बढ़त के साथ 10121 के स्तर पर बंद हुआ है।

वैश्विक बाजार मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई सापट होकर 22724 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.27 फीसद की कमजोरी के साथ 3308 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 29168 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 2481 को स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बाजार में बढ़त इसलिए देखने को मिली है क्योंकि आज यूएस में टैक्स रिफॉर्म बिल पास होगा। अमेरिकी सूचकांक डाओ जोंस 1.39 फीसद की बढ़त के साथ 24272 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.82 फीसद की बढ़त के साथ 2647 के स्तर पर और नैस्डैक 0.73 फीसद की बढ़त के साथ 6873 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.30 फीसद), ऑटो (0.74 फीसद), फाइनेंशियल सर्विसेज (0.38 फीसद), एफएमसीजी (0.26 फीसद), आईटी (0.07 फीसद), मेटल (0.41 फीसद), फार्मा (0.45 फीसद) और रियल्टी (0.84 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

बॉश लिमिटेड टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 37 हरे निशान में, 11 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बॉश लिमिटेड, टाटा मोटर्स, टीसीएस, आईशर मोटर्स और ओएनजीसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईओसी, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, डॉ रेड्डी और हिंडाल्को के शेयर्स में है।

Related Articles

Back to top button