मध्य प्रदेश

राजस्थान में भी बनेगी ऐसी सड़क जिस पर उतर सकेंगे विमान

जयपुर। राजस्थान में पाकिस्तान से लगे चार जिलों में ऐसी सड़क बनाई जाएगी, जिस पर युद्ध या आपदा की स्थिति में विमान उतर सकेंगे। इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी।

सड़क का निर्माण जम्मू से कांडला तक चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत होगा। इस में राजस्थान के सीमांत चार जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर को भी शामिल किया है। इस उच्च गुणवत्ता की 10 मीटर चौड़ी सड़क बनने के बाद युद्ध एवं आपातकालीन परिस्थितियों में लड़ाकू विमानों को उतरा जा सकेगा।

केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अकेले श्रीगंगानगर जिले में ही 256 किमी. सड़क बनेगी और 650 करोड़ रुपए इस पर खर्च होने प्रस्तावित हैं। सड़क का प्रोजेक्ट फाइनल हो चुका है। 2018 के अंत तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

किसानों को जमीनों का वर्तमान डीएलसी से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button