मध्य प्रदेश

शर्मनाकः कर्ज चुकाने में नाकाम पति ने देनदारों को सौंप दी पत्नी

जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कर्ज चुकाने में नाकाम रहे पति ने अपनी पत्नी को ही देनदारों के हवाले कर दिया। देनदारों ने एक सप्ताह तक उसका शारीरिक शोषण किया और फिर आगे बेचने की तैयारी कर ली। लेकिन महिला उनके चंगुल से बच निकली।

पुलिस ने उसके पति, सुसराल वालों समेत आधा दर्जन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 17 जुलाई, 2013 को चिड़ावा निवासी युवक से हुआ था। छह साल बाद सास, ससुर व पति दहेज के लिए परेशान करने लगे।

सात अगस्त 2016 को देर रात पति शराब के नशे में कमरे में आया, साथ में खादिम नामक व्यक्ति था। पति ने कहा कि वह खादिम के पैसे नहीं चुका पा रहा है, बदले मैं तुम्हें उसे सौंप रहा हूं। इसके बाद खादिम ने पति के सामने ही विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया।

अगले दिन खादिम के साथ उसके चचेरे भाई नसरीन, अब्बास, सलीम व शमीम ने घर में आकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने ससुराल वालों को बताया तो उन्होंने मुंह बंद करने की धमकी दे दी। साथ ही कहा कि वह अपने मायके से दस लाख रुपये मंगवा ले तो यह सब बंद हो जाएगा।

असमर्थता जताने पर खादिम और उसके साथी बेचने के लिए दूसरे गांव ले गए। वहां से बचकर रविवार को पुलिस के पास पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button