मध्य प्रदेश
उज्जैन : जिला उद्योग प्रबंधक 15000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उज्जैन । जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को जिला उद्योग विभाग के प्रबंधक को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जिला उद्योग विभाग में प्रबंधक के तौर पर कार्य कर रहे अनिल कुमार डे ने फरियादी ललित खत्री से 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
फरियादी ललित खत्री ने बताया कि प्रबंधक अनिल कुमार के पास डीड बनवाने के लिए गए थे, तब उन्होंने 15000 रुपए की मांग की। इस संबंध में मिली शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार डे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फिलहाल अनिल कुमार डे खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।