विश्व

इवांका करेंगी भारत जाने वाले अमेरिकी दल का नेतृत्व : US

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप बिजनेस समिट के लिए भारत जाने वाले अमेरिकी दल का नेतृत्व करेंगी। विदेश विभाग ने शुक्रवार को इसकी औपचारिक घोषणा की।

हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट (जीईएस) में 170 देशों के 1,500 उद्यमी हिस्सा लेंगे। भारत और अमेरिका मिलकर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। सम्मेलन की थीम ‘पहले महिला, सभी के लिए संपन्नता’ रखा गया है।

तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए उद्यमी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके अलावा सफल उद्यमियों और निवेशकों के अनुभवों को साझा करने के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसका मुख्य मुद्दा बिजनेस शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने से जुड़ा होगा।

जीईएस-2017 में दिग्गज अमेरिकी कंपनियों जैसे अमेजन, एमवे, सीएनबीसी, कॉग्नीजेंट, डेल, गूगल, इंटेल, कॉफमैन फाउंडेशन, सेल्सफोर्स, सिलिकन वैली बैंक और वालमार्ट के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

सम्मेलन के जरिये भारत निवेश आकर्षित करने का प्रयास करेगा। इस दौरान भारत में उभरते क्षेत्रों के बारे में भी उद्यमियों को जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button