व्यवसाय

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 181 अंक गिरकर हुआ बंद

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौरा जारी है। बुधवार को भी प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट नजर आई। दिन के अंत में सेंसेक्स जहां 181 अंकों की गिरावट के साथ 32776 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 60 अंकों की कमजोरी के साथ 10126 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.27 फीसद और स्मॉलकैप में 0.28 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.93 फीसद की कमजोरी के साथ 22171 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.71 फीसद की कमजोरी के साथ 3405 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.64 फीसद की कमजोरी के साथ 28965 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.28 फीसद की कमजोरी के साथ 2519 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 23409 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.23 फीसद की कमजोरी के साथ 2578 के स्तर पर और नैस्डैक 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ 6737 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में मुनाफावसूली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.07 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.05 फीसद), एफएमसीजी (0.37 फीसद), फार्मा (0.64 फीसद) और रियल्टी (0.38 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

हिंडाल्को टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 20 हरे निशान में और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बीपीसीएल, आईओसी, हिंदपेट्रो, टेक महिंद्रा और आईशर मोटर्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, गेल, टाटा स्टील और ओएनजीसी के शेयर्स में है।

Related Articles

Back to top button