व्यवसाय
सेंट्रल रेलवे ने 10 वीं पास छात्रों के लिए 2196 पदों पर निकाली वैकेंसी
भारतीय रेलवे में बंपर वैकेंसी निकाली है। जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने 2,196 पदों के लिए वैंकसी निकाली है। ये भरतियां सेंट्रल रेलवे ने निकाली है । सेंट्रल रेलवे ने अप्रैंटिस पद के लिए 2,196 पदों के लिए नौकरी निकाली है। हालांकि रेलवे ने इन पदों के लिए पे-स्केल नहीं जारी की है। यह वैंकसी सेंट्रल रेलवे के मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर जैसों स्टेशनों के लिए है।.