मध्य प्रदेश

रायपुर में बच्ची के अपहरण का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । राजधानी रायपुर में बुधवार को एक मासूम बच्ची के अपहरण की नाकाम कोशिश की गई। लोगों की सतर्कता के चलते आरोपी बच्ची को ले जाने में सफल नहीं हो सका।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजधानी रायपुर के मोवा इलाके की दुबे कॉलोनी में बुधवार सुबह आरोपी युवक आठ साल की बच्ची का अपहरण कर ले जाने लगा। तभी स्थानीय लोगों ने घेराबंदी की तो आरोपी भाग निकला।

दूसरी तरह पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए इलाके की खोजबीन की तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम राहुल निरमालकर है और कंकलीपारा का रहने वाला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button