व्यवसाय

होम लोन और ऑटो लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, SBI ने घटाईं ब्याज दरें

मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है. इससे पहले भी देश के इस सबसे बड़े बैंक ने एक जनवरी को दरों में कटौती की थी. अब कई अन्य बैंक भी एसबीआई के इस कदम का अनुसरण कर सकते हैं.

एसबीआई के इस एलान का सीधा मतलब ये है कि अब होम लोन की ब्याज दर कम से कम 8.30 फीसदी हो गई है, जो पहले 8.35 फीसदी थी. इसी तरह अब ऑटो लोन की न्यूनतम ब्याज दर 8.70 फीसदी हो गई है, जो अभी 8.75 फीसदी थी.

नई दरें 1 नवंबर, 2017 से लागू होंगी.

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस कटौती के बाद एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर 7.95 पर आ गई है जो पहले आठ प्रतिशत थी.

इस बीच इलाहबाद बैंक ने भी एमसीएएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की. इस कटौती के बाद एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत होगी जो पहले 8.45 प्रतिशत थी.

Related Articles

Back to top button